शुरुआत में महिलाएं रखे स्वास्थ्य का ध्यान, तो नहीं होगी आगे समस्याएं जाने पूरी Health Tips
न्यू रिसर्च: वृद्धावस्था में महिलाओं को ज्यादा परेशानियां
शुरुआत में महिलाएं रखे स्वास्थ्य का ध्यान, तो नहीं होगी आगे समस्याएं
फ्रांस और यूके के नए शोध से सामने आया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को वृद्धावस्था में रोजमर्रा के कार्यों को करने में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है꫰ 75 वर्ष के बाद महिलाओं को सिढि़यां चढ़ने, वजन उठाने एवं दैनिक कार्य करने में परेशानी अधिक हो जाती है꫰ अध्ययन के अनुसार यदि मध्यम आयु में ही महिलाएं इस और ध्यान दें, तो वृद्धावस्था में इस समस्या को कम किया जा सकता है꫰
यूनिवर्सिटी लंदन कॉलेज एवं पेरिस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 50 से 100 वर्ष की आयु के 27 हजार से अधिक पुरुषों एवं 34 हजार से ज्यादा महिलाओं पर अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है꫰ इस अध्ययन का प्रकाशन ‘द लैंसेट हैल्दी लाॅन्गविटी’ में किया गया है꫰