दांत दर्द है तो तीन-चार अमरूद की पत्ती चबाएं
दांत दर्द है तो तीन-चार अमरूद की पत्ती चबाएं
स्वादिष्ट होने के साथ अमरुद में औषधीय रूप से काफी गुण होते हैं꫰ प्यास को शांत करने के अलावा यह पेट के कीड़ों को खत्म करता है, उल्टी रोकता है और मुंह के छालों में भी आराम देता है꫰
खास बात यह है कि अमरुद को खाने के अलावा इसके पत्ते भी सेहत के लिए गुणकारी है꫰ मुंह संबंधित समस्याओं और दांत दर्द से राहत पाने के लिए तीन चार पत्तों को चबा सकते हैं꫰ साथ ही पत्तों से बने काढ़े से चार पांच मिनट कुल्ला करें꫰ अमरुद खाने से कब्ज व पेट दर्द में राहत मिलती है꫰
आपकी अपनी ब्लाॅग वेबसाइट पर किसी दोस्त ने हमको मेसेज करके सवाल पूछा है कि दांत दर्द होने पर क्या करना चाहिए सवाल पूछने वाले उन सभी दोस्तों का बहुत बहुत धन्यवाद आपका सवाल बहुत बढ़िया है इसका जवाब हम पोस्ट के माध्यम से आपको जरूर देंगे। आप लोगों से निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा आप कि अपनी ब्लाॅग वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।