जुकाम में पिए अजवाइन पानी जाने पूरी Health News
जुकाम में पिए अजवाइन पानी
हमारे किसी पाठक ने हमको ये सवाल पूछा है कि अजवाइन के पानी का सेवन करने से क्या हमको कोई फायदा हो सकता है।
नमस्कार दोस्तों मैं अशोक कुमार प्रजापत आप सभी लोगों का आपकी अपनी ब्लाॅग वेबसाइट आयुर्वेदिक उपचार और घरेलू नुस्खे संबंधित जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं। आज कि पोस्ट में हम आपको अजवाइन के आयुर्वेदिक औषधियां गुणों के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे। अजवाइन जो लगभग हम सभी के घरों में होता है और हम लोग इसका उपयोग अपने घरों में करते हैं इन पत्तों में आयुर्वेदिक ओषधि गुण मोजूद होते हैं। जिनका सेवन करने से हमको जरूर फायदा मिलता है और उन सभी पाठकों का में अपनी ब्लाॅग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं।जो नियमित रूप से हमारे ब्लाॅग को पड़ते हैं। तो चलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से ये जानेंगे कि इससे क्या फायदे होते हैं।
जुकाम की समस्या में हल्दी और अजवाइन का प्रयोग करना फायदेमंद है꫰ 10 ग्राम हल्दी एवं 10 ग्राम अजवाइन को एक गिलास पानी में मिलाएं꫰ इसे गर्म करें꫰